डॉक्टर विकास गुप्ता कैंसर रोग विशेषज्ञ अटल कैंसर केयर सेंटर अम्बाला छावनी।

अम्बाला छावनी, 1 अगस्त 2025: अम्बाला छावनी स्थित एक निजी अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल चिकित्सक और ओंकोसर्जन की टीम ने एक 4 वर्षीय बच्ची में बोन ट्यूमर की पहचान की। प्रारंभिक जांचों और निदान के उपरांत बच्ची को कीमोथेरेपी दी गई। उपचार प्रक्रिया के अगले चरण में आज बच्ची की बोन ट्यूमर सर्जरी की गई, जिसमें हड्डी के प्रभावित हिस्से को निकाल कर आगे के उपचार हेतु अटल कैंसर केयर सेंटर, नागरिक अस्पताल, अंबाला छावनी भेजा गया।

इस दौरान अटल कैंसर केयर सेंटर के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गुप्ता और उनकी रेडियोथैरेपी टीम ने हड्डी के संक्रमित भाग को विशेष प्रक्रिया के तहत Extracorporeal Radiotherapy देकर उसमें मौजूद कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया। यह उपचार तकनीक बेहद जटिल और विशेषज्ञता मांगने वाली होती है, जिसे डॉ. गुप्ता ने पूरी कुशलता और अनुभव के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

डॉ. विकास गुप्ता कैंसर के क्षेत्र में एक अनुभवी और समर्पित विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने अंबाला में कैंसर रोगियों के लिए उन्नत और सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य बच्ची की स्वयं की हड्डी को ही उपचार के बाद पुनः प्रत्यारोपित करना था, जिससे वह भविष्य में सामान्य जीवन जी सके।

नागरिक अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. पूजा पैंटल ने डॉ. विकास गुप्ता और पूरी चिकित्सा टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “इस तरह के जटिल मामलों में जिस प्रकार हमारी टीम ने कार्य किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। यह संभव हो पाया है हरियाणा के माननीय ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज जी के निरंतर सहयोग और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दूरदृष्टि के चलते।”
यह प्रयास न केवल बच्ची और उसके परिवार के लिए राहत का स्रोत है, बल्कि अंबाला में स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ता और विशेषज्ञों की उपलब्धता को भी दर्शाता है।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *