लगातार बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना विदेशी दौरा रद किया- विज


अम्बाला/चण्डीगढ़, 1 सितंबर -हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला में बाढ़ संबंधी हालात पर जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला प्रशासन ने समय रहते प्रभावी कदम उठाए, जिसके कारण पूरा शहर सुरक्षित रहा। केवल कुछ घर, जो तटबंध के भीतर बने थे, प्रभावित हुए। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर रहने व भोजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया और हालात पर लगातार नजर रखी गई।

टांगरी नदी के किनारे आठ किलोमीटर लंबा तटबंध बनाया गया है, जिससे छावनी बाढ़ से सुरक्षित रहा – विज

विज ने कहा कि सरकार के प्रयासों से टांगरी नदी के किनारे आठ किलोमीटर लंबा तटबंध बनाया गया है, जिससे अम्बाला छावनी बाढ़ से सुरक्षित रहा। इस बार टांगरी नदी का जलस्तर 38,000 क्यूसेक तक पहुंचा, जो पिछले रिकॉर्ड 35,000 क्यूसेक से अधिक है, फिर भी छावनी में पानी नहीं घुसा। उन्होंने यह भी बताया कि टांगरी की खुदाई को गहराई तक करने का काम मंजूर हो चुका है, और गहरा करने का कार्य शुरू भी हो चुका था लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने इसे रूकवाने की कोशिश की परंतु मानसून के बाद पुनः शुरू कराया जाएगा। महेशनगर ड्रेन और बब्याल ड्रेन को पक्का करने का कार्य किया गया है। छावनी में पानी निकासी के लिए 200-200 क्यूसेक क्षमता के आधुनिक पंप लगाए गए हैं, साथ ही जनरेटर और हॉट लाइन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
लगातार बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना विदेशी दौरा रद किया- विज
लगातार बारिश से उत्पन्न हालातों पर विज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया है और प्रशासन की छुट्टियाँ भी स्थगित कर दी गई हैं। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय पर रहेंगे तथा जरूरत के अनुसार राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार से भी सहयोग की पेशकश की है। विज ने कहा कि “आपदा में राजनीतिक मतभेदों को किनारे रखकर सबको मिलकर काम करना चाहिए’’।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

अटल कैंसर केयर सेंटर अम्बाला छावनी में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी राणा भूषण ने किया सफल ऑपरेशन

नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी – अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट, जनता के लिए उम्मीद की नई किरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *