सिविल लाइन पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क पर रखा सामान जब्त, चार के काटे चालान

जगाधरी, 17 सितंबर -अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। विशेष अधिकारी (सफाई) अनिल कुमार यादव (एचसीएस) के नेतृत्व में देर शाम नगर निगम की टीम ने जगाधरी की सिविल लाइन पर सिविल अस्पताल से झंडा चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत चलाए इस अभियान में निगम की टीम ने दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को जब्त किया। इस दौरान सीएसआई हरजीत सिंह ने गंदगी व अतिक्रमण करने पर चार दुकानदारों के चालान किए।

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत विशेष अधिकारी (सफाई) अनिल कुमार यादव (एचसीएस) के नेतृत्व में मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज, पंकज, निगम कर्मियों व होमगार्ड के जवानों के साथ देर शाम सिविल लाइन पर पहुंचे। निगम की टीम यहां से दुकानों के आगे से सड़क पर रखे सामान को उठाना शुरू किया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। निगम कर्मियों ने जिस भी दुकानदार का सामान सड़क पर मिला, उसे उठाकर निगम के वाहन में डाला। निगम ने यह अतिक्रमण हटाओ अभियान सिविल अस्पताल जगाधरी से लेकर झंडा चौक तक सड़क के दोनों ओर चलाया। जिस भी दुकान के आगे गंदगी मिली, उसे साफ कराया गया। इस दौरान विशेष अधिकारी अनिल कुमार यादव ने दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्हें खुले में कचरा न डालने, सड़क पर सामान रखकर कब्जा न करने, प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने बारे समझाया। निगम की टीम ने इस दौरान खुले में गंदगी डालने व अतिक्रमण करने पर चार दुकानदारों के चालान किए और उनसे जुर्माना राशि वसूली। विशेष अधिकारी अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत शहर को साफ, स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर नगर निगम प्रयास कर रहा है। शहर को सुंदर, व्यवस्थित व साफ बनाने को निगम द्वारा डोर टू डोर हर बाजार में जाकर दुकानदारों को समझाया गया। लेकिन अब नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस भी दुकानदार का सामान बाहर मिलेगा, उसे जब्त किया जाएगा। पॉलिथीन व गंदगी मिलने पर चालान किया जाएगा। आमजन से अपील है कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। बाजार से सामान लेने जाते समय कपड़े के थैले का प्रयोग करें। हर नागरिक अपने घर, दुकान, कार्यालय से निकलने वाले सूखे व गीले कचरे को अलग अलग करके निगम के वाहनों में डाले।

Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

राहुल गांधी की आत्मा पाकिस्तान में बसती है, देश से माफी मांगें- ऊर्जा मंत्री अनिल विज

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने काकरू स्थित पेट्रोल पम्प का किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *