अम्बाला छावनी, [30 सितंबर 2025 ] – अम्बाला सिद्ध मंडल के संस्थापक पूज्य गुरुदेव संत नरेश नाथ जी महाराज का जन्मोत्सव आज बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और गुरु महाराज जी को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जयकारों की गूंज से हुआ मंदिर के सेवादार एवी सिंह ने बताया कि हम गुरु महाराज जी के दिखाए मार्गदर्शन पर ही चलते हुए हर वर्ष यह भंडारा लगाते है उन्होंने ने बताया अंबाला सिद्ध मंडल के संस्थापक संत नरेश नाथ कुछ समय पहले अपना दुनियावी चोला छोड़कर प्रभु चरणों में विलीन हो गए थे, लेकिन आज भी श्रद्धालुओं व शिष्यों का मानना है कि वह उनके समक्ष है।

श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरु महाराज जी ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और मानवता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया। इसी कारण हर वर्ष उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सकें।
जन्मोत्सव समारोह के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्ति-भाव और आनंद से सराबोर यह माहौल देर तक बना रहा।
भंडारे के पश्चात दुर्गा नगर मंदिर, बाबा बालक नाथ जी में सायं आरती के उपरांत केक काटने की रस्म अदा की गई। वहीं देर शाम अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जलेबी के भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस मौके पर एवी सिंह, गुरबख्श सिंह, मोहनजीत सिंह, सुनीता रानी, शिवांगी, हरविंदर कोर, खेमचंद,हरप्रीत सिंह, दौलत सिंह, जगदीश बेदी, आदि मौजूद रहे।



