जेसीआई अंबाला की लेडी जेसीस विंग द्वारा “बंधन – ए सेलिब्रेशन ऑफ टूगेदरनेस” के रूप में भव्य करवा चौथ समारोह का आयोजन

अंबाला छावनी, (अवतार सिंह) जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) अंबाला की लेडी जेसीस विंग- टीम रीदम ने करवा चौथ के पावन पर्व को “बंधन – ए सेलिब्रेशन ऑफ टूगेदरनेस” की थीम के साथ होटल अल्पाइन प्लाजा (सेठी बैन्केट), माहेश नगर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर मन्नत हॉस्पिटल, अंबाला छावनी की डॉ. मल्लिका जैन मुख्य अतिथि के रूप में तथा कर्व्स जिम की ओनर व ट्रेनर कमलजीत कौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का संचालन लेडी जेसी चेयरपर्सन जेसी सोनिया गोयल के मार्गदर्शन में हुआ। उनके साथ सचिव जेसरेट पूजा महेंद्रू, पीआरओ जेसरेट दिव्या शर्मा, क्रिएटिव हेड जेसरेट रितिका शर्मा, इमीडियेट पास्ट चेयरपर्सन जेसीआरटी प्रियंका बहल, फर्स्ट लेडी जेसीआरटी दीपाक्षी अरोड़ा तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसीआरटी भावना चड्ढा एवं जेसीआरटी शिखा गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मिस खनक का खिताब जेसीआरटी नीरज अग्रवाल ने, मिस मैग्नेट का खिताब जेसीआरटी भारती गोयल ने, सोल ऑफ़ द ब्राइड का खिताब जेसीआरटी निधि गुप्ता ने तथा संगिनी करवा क्वीन का खिताब जेसीआरटी नेहा गर्ग ने जीता। सभी उपस्थित महिलाओं को रिटर्न गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन जेसी एचजीएफ मीनाक्षी गुप्ता, जेसीआरटी काजल मित्तल, जेसीआरटी गीतांजलि जैन, जेसीआरटी नेहा सिंगला, जेसीआरटी किट्टी गुप्ता सहित अनेक जेसरेट्स उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की सफलता में प्रधान जेएफएम विभु अरोड़ा, सचिव जेसी एचजीएफ विपिन शर्मा, जेसी डॉ. अरुण गोयल, जेसी नमन जैन एवं जेसी प्रियंकुश शर्मा के सहयोग को विशेष रूप से सराहा गया।

लेडी जेसी चेयरपर्सन जेसी सोनिया गोयल ने कहा कि “यह समारोह हमारी सदस्यों के बीच के बंधन और एकसूत्रता को मजबूत करने का एक अद्भुत अवसर था। ‘बंधन’ की यह थीम हमारे रिश्तों की सुंदरता को उजागर करती है।”

यह समारोह जेसीआई अंबाला के सामाजिक सद्भाव और महिला सशक्तिकरण के लक्ष्यों के अनुरूप, महिलाओं के बीच आपसी बंधन और साथ के पवित्र रिश्ते को मनाने का एक सुंदर मंच साबित हुआ।


Ambala Dastak

सम्पादक अवतार सिंह 82958-52222,98968-41919 छायाकार हरप्रीत सिंह 89295-91313,70156-34832

More From Author

पौधों को लगाया जाना और उनका संरक्षण भी बेहद आवश्यक है : कपिल विज

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चस्तरीय बैठक कर की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *