ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने गुरूग्राम में 33 केवी जीआईएस में आग लगने पर लिया कडा संज्ञान

चण्डीगढ, 14 फरवरी- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज की अनुशंसा पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता/टीएस, एचवीपीएनएल, हिसार अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलबंन उपरांत मुख्य अभियंता अनिल कुमार का मुख्यालय पंचकूला निर्धारित किया गया है।

(ऊर्जा मंत्री की अनुशंसा पर एचवीपीएनएल, हिसार के मुख्य अभियंता अनिल कुमार को किया गया निलंबित)

विज ने बताया कि गत 9 फरवरी, 2025 को गुरूग्राम के सैक्टर-107 के 220 केवी सबस्टेशन के 33 केवी जीआईएस में आग लगने की घटना की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण गुरूग्राम की लगभग 22 सोसाइटियों व अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। 
गौरतलब है कि मुख्य अभियंता अनिल कुमार ने गत 9 फरवरी, 2025 को गुरूग्राम के सैक्टर-107 के 220 केवी सबस्टेशन में 33 केवी जीआईएस में आग लगने की घटना की रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को न देने पर ऊर्जा मंत्री ने कडा संज्ञान लिया है और मुख्य अभियंता अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की थी।

#anilvij #news #haryana

admin

More From Author

सभी सर्वे बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में हार रही है और हारे हुए को कोई संपर्क क्यों करेगा’’ – ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

करोड़ों रुपए का गांजा छिपाने वाला गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *