अम्बाला केन्द्रीय कारागार और वीटा मिल्क प्लांट को शहर से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार

अंबाला, 15, फरवरी   
उपायुक्त अजय सिंह तोमर की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें अम्बाला केन्द्रीय कारागार तथा वीटा मिल्क प्लांट को स्थानांतरित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। अम्बाला शहर क्षेत्र के आस पास इन दोनों कार्यों के लिए जगह तलाश करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बता दें कि अम्बाला सैंट्रल जेल व वीटा मिल्क प्लांट शहर के बीचों-बीच है। इन दोनों कार्यों के लिए सम्बन्धित विभाग द्वारा अम्बाला शहर के साथ लगते क्षेत्र में अम्बाला सैंट्रल जेल व वीटा मिल्क प्लांट की नई बिल्डिंग बनाने के लिए विचार किया जा रहा है। इन दोनों कार्यों के लिए सम्बन्धित विभागों के अनुरोध पर उपायुक्त ने आज एक बैठक लेकर दोनों विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जेल अधीक्षक से मौजूद केन्द्रीय कारागार की वास्तविक स्थिति के साथ-साथ उन्हें नई जेल स्थापित करने के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है उस बारे जेल अधीक्षक ने विस्तार से जानकारी हासिल की। चर्चा उपरांत उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अम्बाला शहर नजदीक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की यदि कोई भूमि खाली है, उसका जेल अधिकारियों के साथ मुआयना करें और यह भी कहा कि यह स्थान जेल स्थापित करने के लिए स्यूटेबल है, उसका भी जायजा लें। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल अधीक्षक प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भिजवाएं ताकि इस विषय को लेकर जो आगामी कार्यवाही की जानी है वह की जा सके। इसी प्रकार उन्होने वीटा मिल्क प्लांट से आए सम्बन्धित अधिकारी से भी वीटा मिल्क प्लांट की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनसे भी जानकारी हासिल की कि उन्हें वीटा मिल्क प्लांट स्थापित करने के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है। सम्बन्धित विभाग से भी जानकारी लेते हुए उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अम्बाला शहर के नजदीक इस कार्य के लिए जो भूमि चिन्हित की जा सकती है उसका सर्वे करवाते हुए उसका बाजारी मूल्य आंकलन करते हुए वीटा मिल्क प्लांट के साथ समन्वय बनाकर उसकी भी प्रपोजल तैयार करके मुख्यालय भिजवाएं ताकि इस विषय को लेकर भी जो कार्य किए जाने है उसे किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत, जेल अधीक्षक सतवीर गोदारा, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश अभिषेक गर्ग, डीआरओ अम्बाला, वीटा मिल्क प्लांट से राकेश कुमार, तहसीलदार आदित्य के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

admin

More From Author

पंजाब नैशनल बैंक द्वारा एमएसएमई लोन मेला आयोजित।

डीसी पार्थ गुप्ता ने नगर निगम यमुनानगर व नगर पालिका रादौर के निकाय चुनावों के मद्देनजर ली समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *