फरीदाबाद के नवीन नगर इलाके में 14 वर्षीय नाबालिक बेटे ने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला कर उतारा मौत के घाट।

फरीदाबाद 19 फरवरी – फरीदाबाद के थाना पल्ला इलाके में स्थित है नवीन नगर इलाके में एक पिता को अपने बेटे द्वारा उसकी जेब से पैसे चुराने और पढ़ाई को लेकर डांटने पर उसके 14 वर्षीय बेटे ने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। घटना बीते रात लगभग 1:30 बजे की है शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान शिव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान आलम अंसारी उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है।

यह तस्वीरें उसी मकान की है जहां पर एक नाबालिग कलयुगी बेटे ने डांट से नाराज होकर अपने ही पिता को जिंदा जला कर मौत के घाट उतार उतार दिया। वहीं इस मामले में मकान मालकिन ने अपना नाम ना बताते हुए बताया कि मृतक आलम अंसारी और उसका 14 वर्षीय बेटा पिछले साल सितंबर के महीने में उनके यहां पहली मंजिल पर किराए पर रहने के लिए आए थे वह अपने परिवार के साथ नीचे रहती हैं। बीती रात जब चिल्लाने की आवाज उन्हें सुनाई दी तो उन्होंने सीढ़ियों से ऊपर जाने की कोशिश की लेकिन उसके बेटे ने अपने पिता को कमरे में बंद कर दिया था और सीडीओ पर जाने वाले रास्ते पर लगे दरवाजे को भी अंदर से बंद कर दिया था ताकि कोई बाहर से उसे बचाने के लिए ना आने पाए और इस वारदात को अंजाम देकर वह कूद कर भाग गया । मकान मालकिन ने बताया कि लगभग 1:30 बजे जब उन्होंने किरदार के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनी तो आसपास के लोगों से दरवाजा खुलवाया और जब तक वह छत पर जाकर उसे बचाने की कोशिश करते तब तक आलम की मौत हो चुकी थी जिसके बाद इस घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया था।

रणवीर सिंह ,SHO पल्ला

वहीं इस मामले में थाना पल्ला SHO रणवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर जहां पर फायरब्रिगेड को बुलाकर जब आग पर काबू पाया गया तो मकान के अंदर एक व्यक्ति का शव था  जिसके बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया मृतक पीछे से दिल्ली से सटे गड्ढा कॉलोनी का रहने वाला है जो अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ यहां पर किराए के मकान में रह रहा था और अलग-अलग इलाकों में लगने वाले बाजारों में दुकान लगाता था। चश्मदीदों ने बताया की उन्होंने मृतक के बेटे को छत से कूदकर भागते हुए देखा था । फिलहाल आरोपी बेटे को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

admin

More From Author

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की ली बैठक ।

लघु नाटिका से बताया सफाई का महत्व, रैली निकाल किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *