थाना साहा क्षेत्र से अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में 04 मार्च 2024 को सीआईए-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल ने उप-निरीक्षक जरनैल सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी हैप्पी निवासी गाँव ढकौला थाना साहा जिला अम्बाला को अवैध कमानीदार चाकू सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
04 मार्च 2025 को सीआईए-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार कमानीदार चाकू लेकर साहा से अम्बाला रोड सरकारी नर्सरी के पास सड़क किनारे खड़ा है। जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना उपरान्त सीआईए-शहजादपुर अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना साहा क्षेत्र अम्बाला रोड सरकारी नर्सरी के पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति को काबू ़कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे अवैध कमानीदार चाकू बरामद किया। आरोपी की पहचान हैप्पी निवासी गाँव ढकौला थाना साहा जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर थाना साहा में मामला दर्ज किया।



