महेंद्रगढ़ और साइबर सेल की पुलिस टीम ने अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की है. जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने नशा तस्करी को लेकर एक विशेष अभियान चलाया है ताकि लोग नशे से दूर रहे. इस अभियान को लेकर पुलिस को एक बड़ी सफलता भी मिली है, जिसमें 159 किलो से भी अधिक गांजा बरामद किया गया है.
इतने आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों के सामने कहा कि जिले भर में अवैध नशे का कारोबार करनेवालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत महेंद्रगढ़ के CEO और साइबर सेल की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने पत्रकारों से कहा कि साइबर सेल की संयुक्त टीम ने नांगल चौधरी क्षेत्र से 2 आरोपियों को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा है. साथ ही इसके पास से भारी मात्रा में गांजा पत्ती बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा
महेंद्रगढ़ के CEO की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नांगल चौधरी क्षेत्र में नाकाबंदी कर 2 आरोपियों को अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. टीम ने ट्रक कंटेनर से 159 किलो 110 ग्राम गांजा पत्ती बरामद किया है, जिसकी कीमत बाजार में 20 लाख रुपये के आस-पास है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी उड़ीसा से गांजा पत्ती लेकर यहां आए थे. जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गस्त के दौरान टोल प्लाजा नांगल चौधरी पर मौजूद थी. टीम को गुप्त सूचना मिली कि मुकेश वासी आसलवास ट्रक चलाता है और गांजा पत्ती बेचने का काम करता है. आज वह ट्रक में गांजा पत्ती लेकर राजस्थान की तरफ से नांगल चौधरी आ रहा है.



