शादी के 6 दिन बाद ही फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, इलाके में फैली सनसनी

होडल शहर में एक नव विवाहित महिला के हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि उसका शव आज सुबह फंदे से लटका मिला। इस खबर के फैलते ही होडल शहर में सनसनी फैल गई है।

होडल अंदुआ पट्टी निवासी होशियार सिंह के पुत्र हरीश की शादी 1 मार्च को मिडकोला गांव निवासी महेंद्र की पुत्री सपना के साथ हुई थी। दोनों ही परिवारों ने धूमधाम से इस शादी समारोह में भाग लिया था। इसके बाद सपना एक बार अपने पीहर भी गई थी। पीहर से वापस आकर आज सुबह उसका शव अपनी ससुराल में फंदे से लटका हुआ मिला।

मृतक सपना के ससुराल वालों ने इस बात की सूचना उसके पीहर वालों को दी, जिसके बाद उसके घर वाले भी इस घटना से सकते में आ गए। सपना के पिता महेंद्र ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस में दी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करके सपना के शव का पलवल के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस द्वारा अभी इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। नवविवाहित महिला जिसके हाथों की अभी मेहंदी भी नहीं सूखी थी उसका शव फंदे से लटका मिलने पर इस मामले में तरह-तरह की अटकालें लगाई जा रही है। डीएसपी होडल कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा।

admin

More From Author

हरियाणा बजट सत्र का पहला दिन, राज्यपाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

हरियाणा के हांसी में बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, पुलिस ने घेरा तो किया अटैक; मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *